चलते चले
पत्थर की सी राहों में,यूँ ठोकर खाते चलते चले। मिले कई मानुष अनजाने में,कुछ कठोर दिल तो कुछ बहुत भले। सब यादें समेट मुट्ठी…
एक ओर सत्ताधारी , दूसरी ओर बेबसी-लाचारी
हाथ बांध ऊपर बैठा देखो सत्ताधारी,व्याकुल हो तड़प रही है नीचे जनता सारी,आँख बंद कर देख रहा सब वह अन्यायी अविचारी,मज़दूरों के पाँव छिल…
है तमन्ना यही
है तमन्ना यही,तुम देखो मुझे हर ख़्वाब में।है तमन्ना यही,तुम्हें लिखूँ अपनी ज़िंदगी की किताब में। है तमन्ना यही,तुम चलो मेरे साथ मेरी साँसों…
गर्भस्थ गज : हत्या या देहांत
तुमने मेरे लिए क्या किया ?
हमने तुम्हारे लिए क्या नहीं किया,वक़्त का खेल समझूँ या किश्मत का,अब भी पूछते हो हमने तुम्हारे लिए क्या किया। अब व्यर्थ की व्याख्या…
वाह मोदी जी वाह
आग लगी है बस्ती में,मोदी जी हैं मस्ती में। भारत आ गया है सड़क पर, उन्हें उससे क्या फर्क पर। हमारी ही रोटी खाते…
CO RO NA / COVID-19
2019 में आया एक वायरस हरजाई, उसके झांसे में आकर कितनो ने जान गवाँई, डॉक्टरों ने किया हौसला अफजाई, अंत में उन्होंने भी मुँह…
वो चाँद सा शीतल, मैं सूरज का ताप हूँ
वो चाँद सा शीतल,मैं सूरज का ताप हूँ। वो शर्द की धूप,मैं सुलग़ती हुई आग हूँ। वो नीरस सा मनुष्य,मैं उसके तबस्सुम का राज़…
उससे ही सब मनसूब
कौम न पूछी, रूप न देखा, बस देखा उसका नूर,कर बैठी उसके रूह से मुहब्बत, उससे ही सब मनसूब,तमन्ना उसकी भी थी, चर्चे भी…
छोटी सी ज़िंदगी में, सारे जहान से प्यार करूँ
कभी ज़िन्दगी का ख्याल तो कभी शौक का सवाल है,मन एकदम विचलित और दिमाग का भी बुरा हाल है,क्षण भर भी मुश्किल से कटे,…
वो अजीज मेरे किस काम का है?
तुम्हें बताती हूँ अपनी तकलीफें खुदा,फिर वो अजीज मेरे किस काम का है?खुद से खुद को बहलाती हूँ सदा,फिर वो अजीज मेरे किस काम…
ऐसे होते हैं पिता
आज फिर से मेरे पिता के साथ वाला बचपन याद आया है,बेटी हूँ कभी उन्होंने ये महसूस नहीं होने दिया। हमेशा बेटे की तरह…
Feeling
You never want to cryYou know you first gave a better try…But nobody gonna feel itOnly you yourself can heel it…When you get stressed…
लड़की या इंसान
माना Pink बहुत सुंदर है पर रॉयल ब्लू हमें भी पसंद है,हाँ, rights तो बहुत दे दी है तुमने, पर जाकर देखो लाखों पंछी…
सिकंदर कौन
मेरा एक ही संसार है
मेरा एक ही संसार है, उससे प्रेम बेसुमार है। बस एक उस पुष्प से, मेरी ज़िंदगी गुलज़ार है। मेरा एक ही संसार है, उससे…
जिन्दगी और लाचार लोग
क्या है ज़िन्दगी, कैसी है जिंदगी; समझना थोड़ा मुश्किल है, कितने ही अड़चनो के बाद भी कहती है; हारो मत, तुम्हें जीना है; सकारात्मकता…
वियोग से क्षुब्ध नैन
घूँघट की ओट से
क़ाश मेरे पास भी कोई होता..
क़ाश मेरे पास भी कोई होता मेरे साथ मेरा एहसास भी कोई होता ये मेरे दर्द भी थोड़े कम होते ऐसे अपनो के दिए…
तलब
एक तलब सी थी तुम्हें पाने की, तुम्हारे लब्जों को छू जाने की, तुम्हारे साँसोंमें बस जाने की, तुम्हारे वक़्त को चुराने की। पर…
क्यूँ जाते हैं हम मैखाने
यूँ हीं कोई नहीं पीता है शराब अगर ज़िन्दगी का स्वाद हो शराब से ख़राब ऐसे मनहूस वक़्त में शराब होता है जान जब…
तन्हापन
जो नीर बहे थे तन्हापन में एक ज्वाला थी मेरे तन मन में बेबाक मोहब्बत सरे आम किया था फिर क्यूँ तुमने हमें नीलाम…
ज्ज्बातें….
मेरे एहसास में तुम हो,मेरे हर सांस में तुम हो,मेरे दिल की जज्बात में तुम हो,मेरे जुबां से निकली हर बात में तुम हो।…
Ohh, My love…
Hey, I just fed up from here,I wanna only your care,It’s now I’m missing you very badly,Feeling very lonely lonely,Wanna hug you very tightly,All…
इश्क़
इस क़दर हम तुम्हारे ग़ुलाम हो गए,हमारे चर्चे भी सरे आम हो गए।पलकों के साये में तुम्हें ऐसे छुपाया,एक झलक के लिए क़त्ल-ए-आम हो…
दर्द-ए-दिल
हर सितम भूलकर तुम्हारे उल्फ़त के ख़्वाब सजाती थी। हंसती थी मुस्कुराती थी, दरअसल दिल के जख़्म छुपाती थी। छुप-छुप कर रोती थी, और…
मेरी किस्मत…
जिसके साथ होने से मैं सो नहीं पाती,उसके साथ होने से तुम्हें सूकून की नींद आती। जिसके जाने से मुझे चैन आता,उसके जाने से…
Gift of God…
Mother is gift of God,So, we have to treat her as lord.She is our first teacher,So, we have to always respect her.She is always…
यादें……
उन बीती यादों की कसक बार बार आती है, वो मीठी यादें हमें बहुत तडपाती है , काश कोई चुरा लाता उन लम्हों को और…
बनकर चाँद तुम आ जाना
एक अरसो बाद ज़हन में मेरे, उमर परा है प्यार बहुतेरे,मेरे मन की प्यास बुझा जाना,मेरी हर तलब मिटा जाना,कुछ मीठी याद बना जाना, मुझे जन्नत…
मेरे हमसफ़र मेरे हमकदम …..
मेरे हमसफ़र मेरे हमकदम ,तुम्ही मेरी जिंदगी हो सनम …किस्मत की लकीरों में ,आँखों से बहती नीरो में ,बस गये हो तुम ऐ मेरे…
बेबसी
कहकशें के रस्ते में अकेली भटक रही थी बेबस और लाचार मैं बहुत तड़प रही थी वक्त का सिलसिला चलता जा रहा था कोई…
A precious relationship FRIENDSHIP…
All have to care their Friendship,Because it is a precious relationship.It is easy to make friends,But to maintain it, is hard trends.Nothing is fair…
Earthquake; A huge disaster
Earthquake; a huge attack,Due to which buildings may crack.Earthquake; a natural disaster,Which leads destruction very faster.25th April, 2015,Created a very panic seen.In India, our…
