Categories
Uncategorized

Top 10 Reasons to Choose Magento as Your eCommerce Platform

What is Magento?

Magento is an open-source e-commerce platform with built-in PHP to help programmers create an e-commerce website. It was released on March 31, 2008, and was developed by Zend Framework by Varien. So far, there are hundreds of thousands of companies using this open source to start their online stores, including large stores such as Nike, Samsung. Being a marketing technology in a single place provides everything, including content management, email delivery campaigns, ad automation, and success measurement.

Magento’s scalability allows stores from few products and simple requirements to easily extend a number of products and complex custom behaviour without changing the platform. It offers a variety of plugins and themes to enhance the user’s experience with high scalability and flexibility. Although some work and precise design are required to get the best and most accurate result, the control provided by this platform and its potential are unmatched. Magento offers three variations of its product. These three variations are:

  • Magento Open Source = Free
  • Magento Enterprise Edition = Great Support and Features
  • The Magento Commerce Cloud (hosted by Magento on their AWS stack).

Top 10 reasons to choose Magento as your eCommerce platform

Thinking of starting a new eCommerce business? So you will not ignore the benefits of the Magento development platform for your new eCommerce store. Want to know how Magento eCommerce development will benefit you compared to choosing other eCommerce platforms like Shopify, BigCommerce, WooCommerce, and Volusion? Then keep scrolling down for the 10 reasons.

1. Open Source means Free

Magento is open-source software that provides flexible and scalable e-commerce solutions as well as basic e-commerce functions, allowing you to create a unique online store from scratch. In fact, it not only provides e-commerce solutions but also allows you to make adjustments flexibly. Enables you to extend the platform to create a unique and differentiated brand experience. The platform can adapt well to changes and can be modified according to the needs to meet the requirements of the shop owner. Along with flexibility and agility, being an open-source platform Magento ****is cost-effective and have solid information security.

2. Magento Community

Magento is backed up by an extensive global network of more than 1,150 technology and solution partners. It also provides the world’s largest extended e-commerce platform, downloadable from the Magento Marketplace. More than 240,000 companies use Magento to meet their e-commerce needs. Magento has a broad community. The Magento eCommerce developer community currently has more than 312,000 members who constantly work to make it more advanced and convenient. Therefore, when you have any questions about the website developed by Magento eCommerce, it is not difficult to find help. It can also provide you with information about future development and innovation.

3. High Performance

In terms of page loading, Magento once again is the champ. Magento aims to create the fastest e-commerce business globally and is known for its incredibly fast loading websites. Research has also confirmed that 50% of users leave sites that take more than 2 seconds to load the web pages. This means that users expect the website to load within a second. Therefore, understanding the importance of website loading time, Magento development platform built with faster page loading speed. In turn, this can greatly increase your sales and conversions. It builds trust and gives you the ability to customize the platform, so the performance of the platform itself will surprise you.

4. Specialized in eCommerce

Magento is an excellent platform that enables online store owners to create and develop e-commerce sites of all sizes and complexity. It has a wide range of SEO functions, tools, etc. This makes this platform the best choice for all website owners who want to sell their products or services online. Magento makes shopping easier and faster and quickens checkout. You can use it to develop customer-centric interfaces with the best-simplified e-commerce features.

5. Optimised for SEO

Magento is an SEO-friendly content management system. It always gets updated with the latest SEO ranking factors and includes many SEO features like:

  • Search friendly URLs
  • Sitemaps
  • Layered navigation
  • Product Title
  • Keywords
  • Meta tags
  • Meta descriptions

Magento also includes analytics for online visitor tracking. This is one of Magento’s most eye-catching features. Another SEO benefit is that websites built with Magento are completely mobile-responsive, so they are supported by all browsers and screens of all sizes. Since its features allow customers to shop from anywhere in the world and from any device is a positive sign in Google’s eyes that helps you improve your rankings in google’s search results. This makes your online store products more likely to appear in various search engines.

The Magento development platform makes it very easy to optimize the pages and product descriptions of e-commerce websites. Combined with improved search engine optimisation, your online store can provide the best user experience.

6. Multi-lingual and multi-currency support

Although most modern e-commerce platforms do not support multiple currencies and languages, on the other hand, Magento supports multiple international currencies, allowing online store owners to manage their online store from anywhere in the world. The capabilities of the Magento eCommerce platform are very important to businesses that target a wide geographic audience. This feature has made it a useful platform for Indian stores as well as international stores. This feature makes it a very effective platform for Indian stores as well as international stores.

7. Magento Extensions = Ease of Integration

Magento has a great selection of high-quality extensions throughout the world. Extensions give abilities to expand Magento store features at any time. For example, at the start of an online store, you may not require chat extensions. However, you can add the extension later when the traffic becomes large. The Magento development platform allows you to easily integrate third-party web applications with your eCommerce sites, such as PayPal, Mailchimp, eBay and QuickBook. Another great advantage of the Magento website is that it can be integrated with most of the Google services, like Google Checkout, Google Analytics, and Google Base.

8. Flexibility

Not only can you customise the look of the website, product categories, and website features, you can also select from types of billing, shipping, and language options to suit your customers and make them stay. Since Magento is an open-source platform, chances are that many of the features you need are already available as plugins and even most of them are entirely free. Also, with the right developer, on Magento, you can do almost anything you can imagine and wish to do.

An e-commerce website needs a flexible content management system that can be updated daily with new, high-quality content to attract audiences. This allows store owners to customise their products to create an easily accessible storefront and make them user-friendly with Magento Development eCommerce. Magento also has an intuitive page editor; what you see is what you get. It is used for those who want to manipulate the basic functionality of the shopping cart.

9. Security

Magento is one of the well-known and widely used e-commerce platforms and provides built-in security features that help to mitigate security threats such as data leakage, information theft, illegal transactions, and other malicious attacks. By configuring multiple security permission levels allowed by Magento, you can protect your site and manage internal access. On the other hand, the Magento platform allows you to create a secondary password to prevent any unexpected and accidental hacking. Besides, Magento also offers CAPTCHA and PCI data security to provide maximum protection. Unlike other eCommerce solutions available in the market, Magento supports PA-DSS. This shows that Magento not only complies with globally recognized safety standards but also meets 14 necessary protection standards.

10. Mobile and User-Friendliness

A strong Magento eCommerce Website Design considers a better user experience by allowing people to navigate the website smoothly and explore its functions. It also has a zoom-in feature for a better view of the listed products. People are becoming more interested in mobile shopping these days, and they prefer applications that are tailored to make a hassle-free purchase. Magento-built websites are fully responsive and operate equally well on desktops, tablets, and mobile devices. So, it’s time to leverage Magento for mobile-friendly buying across web browsers.

Magento Vs Competitors

Here is the comparison between Magento and its competitors to help you decide which suits your business:

Magento vs WooCommerce

  • Magento is specifically designed for online stores, whereas WooCommerce is basically a plugin used by WordPress software.
  • Magento is recommended for large and small e-commerce websites and complex and simplistic businesses, while WooCommerce is the best choice for simpler websites with a large amount of content.
  • Magento has two different platforms: the free Magento open source (Magento Community Edition) and the paid version, Magento Commerce On-Premises (Magento Enterprise Edition). WooCommerce only provides a software version that is not suitable for enterprise-level businesses.

Magento vs Shopify

  • Magento is open source and provides many of the same features as Shopify for free; however, you have to pay for the hosting service if you choose Magento. For Shopify, retailers pay monthly fees based on the solution they choose: Basic Shopify, Shopify or Advanced Shopify.
  • Shopify’s functionality is limited. You have no choice to extend the customizability and personalisation of the website. You’ve less control over your website than the open-source Magento can provide.
  • From an SEO point of view, Magento becomes a more useful option because it has many features that can help you make your website easy to use and SEO friendly and effectively increase the return on investment.

Magento vs Bigcommerce

  • Magento is open-source and free, while Bigcommerce is a closed (proprietary) solution with a high price.
  • When it comes to ease of setup and development, BigCommerce provides a swift start option to guide you through the process. Magento may require some technical knowledge or hiring Magento developers, but it is worth your effort because you can customise your business to meet the needs and expectations of users.
  • With Magento, you can get support from a strong community of developers. On the other hand, BigCommerce provides 24/7 support by phone, email, and chat.

Magento vs Volusion

  • Magento has more free and paid themes. In comparison, Volusion is a simpler e-commerce solution with limited available themes and a limited degree of customisation.
  • Magento has more powerful frontend and backend features, while Volusion’s backend is more complicated.
  • By using Volusion, you will benefit from hosting, whereas with Magento, you need to find your own hosting solution, be it a local or cloud-based hosting solution. With Volusion, you don’t need to think about anything but Magento gives you all the freedom of custom site caching, security, and performance to give your customers the best shopping experience.

In the end, you should make the right choice based on your business type, the size of your catalogue, and the functions and features that suits your shop and the available resources you can use to develop an online store.

Happy reading!

Categories
blogs

10 Foolproof Ways to Generate Leads Fast

Struggling to generate enough leads?

Leads are crucial for your business to succeed, but there’s no single trick to boom your business with leads. If you want to reduce your customer acquisition cost and looking for certain ways to generate leads, then you are at the right place.

Here, you’ll learn 10 foolproof ways to generate leads that’ll help you turn your website into a lead-generation machine. Before you dive into lead generation ways, first understand some basics.

What is a lead?

A lead is your potential customer who fits into your ideal buyer persona and shows interest in your offerings by taking any action.

Here’s an example, let’s say a person is looking for a WordPress plugin that helps get more email subscribers and landed to OptinMonster and posted an enquiry using the share a question button. That person can be a lead to OptinMonster.

OptinMonster homepage snap

What is lead generation?

Irrespective of the size, location or age of your business, you need a buyer to sell your product. Converting a stranger into a buyer takes some effort and that strategy and process to generate leads is lead generation.

For example, let’s say you are a blogger, and you want people to subscribe to your blog. You use OptinMonster’s scroll trigger feature to show the scroll trigger slide-in box when your website visitors scroll the defined percentage of the page to prompt them to subscribe to your blog.

It is a great way to increase your subscriber list.

In simple terms, lead generation is the process of bringing prospects to your business and nurturing their interest in order to convert them to customers.

You always require a hook to attract a visitor to convert them into a lead, and here I’m sharing various ways to create those hooks to help you generate leads.

Why do you need to generate leads?

As a business owner, what you want is to sell your product. And to sell your product, you want people who like your product.

Why? Because it usually takes a long time to convert a lead into a customer. Most businesses lack sales due to insufficient leads. Using tested and planned lead generation strategies helps businesses collect qualified leads. When people come to you organically after visiting your website or reading a blog, it means they are already convinced and interested in your offering. Then you only need to assist them in buying your offer.

In a straight way, to keep up the sales, it’s important to generate new leads regularly.

For example, suppose you have a fashion eCommerce store, and nobody knows that. Would you make any sales?

Obviously not.

You need to try different ways to convince people to make purchases from your store.

Now, since you understand the importance of lead generation, you may be wondering to know how to generate leads.

10 Foolproof Ways to Generate Leads

Most of the following ways include generating leads by collecting visitors’ emails.

Ready to try different ways to generate leads? Let’s dive into the 10 foolproof lead generation ways to increase your sales.

1. Build Sidebar Forms

Let’s start with widely used sidebar forms.

Sidebar forms are one of the most common ways to grow your email list. Instead of wasting the sidebar space of your website, you can use them to generate leads.

Sidebar forms allow you to prompt visitors from anywhere on your site to opt-in to your offering. You can add sidebar forms to any page of your website.

Here’s an example of a sidebar form on the RafflePress blog page.

Sidebar form saying join our newsletter. The form comprises blocks first name and email along with subscribe button.

When a visitor comes to read a RafflePress blog and finds the blog helpful, this easily accessible sidebar form will prompt the visitor to sign-up for the newsletter, and the likelihood of subscribing to this newsletter is very high.

You can use various tools to create effective sidebar tools. There are tools that also allow you to create custom forms.

2. Create a Floating Header and Footer Bars

Floating bars are one of the attention-grabbing techniques.

It’s sticky and gets attached to the top or bottom of your website page, and is highly noticeable. It scrolls along with the screen without disturbing the visitors.

You can use floating bars to show time-sensitive offers, highlight sales, promote exclusive offers, ask for newsletter subscriptions or redirect to social handles.

Floating bar with the text “Get a New Program to Reach Your Goals in 2018! (Save Up to 50%) Shop Now”

3. Try Exit-Intent Popups

Mostly your website visitors leave after reading your content. Here exit-intent popups help.

Exit-Intent popups help you get back the abandoning website visitors. It allows you to make one last effort to recover from leaving visitors.

How Exit-Intent technology works?

It detects users’ mouse behavior and allows you to display popups with a targeted message when they are close to leaving.

You can use exit-intent technology to increase subscribers, reduce cart abandonment or grow sales and revenue.

Here’s an example of exit-intent popups from WPBeginner. WPBeginner uses this toolkit to retrieve leaving visitors. There’s a high likelihood that the visitor will get back to the website to download this free toolkit.

WordPress Toolkit popup as an example of exit intent popup.

It’s a win-win situation for both.

With exit-intent popups, you can display the user with targeted campaigns such as:

  • Download a free toolkit
  • Sign up for a free trial
  • Sign up for your workshop
  • Get a free ebook
  • Schedule a free call
  • Get a 50% off coupon
  • Claim your reward

There are tons of exit-intent popup ideas you can use to generate leads fast.

4. Embed Inline Forms

Inline forms are the most effective way to turn your engaged users into subscribers. It is quite helpful, especially for blogging sites or websites with a large content base.

They are generally embedded within the content your website visitors are reading, allowing you to easily convert those engaged readers into leads and clients.

You can use inline forms within the content to prompt readers for content upgrades or before and after optin forms placing before or after the content on a page across the website. You can also use inline popups to show lead magnets to your engaged readers, which can help you generate more leads by encouraging them to take action.

5. Use the 2-Step Optin Process

Wouldn’t it be nice if people will be more willing to subscribe to your email list?

There’s a principle in psychology called the Zeigarnik effect. This 2-step optin technology is based on the same principle. According to the principle, people who initiate an action are more likely to finish that.

Leveraging this principle, you can make your visitors take any action. You only need to make their first step easy. And you can turn any image or link into a 2-step optin campaign.

Once the visitors click the image or link, they’ve already started an action, and according to the Zeigarnik effect, they are more likely to finish this action by filling out your subscribe form.

Snap of Sportique website showing “Join 10% off” as an example of 2-stap optin process

Once they click the link, an optin form pops up. And since they committed an action, they finished it. This 2-step optin converted nicely.

6. Integrate Social Media Links

In today’s time, people are highly active on social media. According to statista.com, as of 2022, the global daily average social media usage is 147 minutes per day. It is true that people spend more time on social media than on any single website.

And getting your target audience on social media and engaging them is another great technique of lead generation.

You can create campaigns to encourage your website visitors to follow you on social media.

Here’s an example of how one of your campaigns might look:

Image of a social media campaign of Jane Doe with text get personal access to me and Facebook, Instagram, and Twitter link button.

There are many ways to integrate your social media links, such as:

  • with lead magnets
  • with your giveaway campaigns
  • using 2-step optin
  • in your exit-intent popups
  • in your floating bars

You can integrate your campaigns with popular social media platforms, including Facebook, Instagram, Twitter, and more.

Your website users already like your content, and just a single redirection can turn them into your followers.

Once you get them on your social platform, they become easily accessible, and you can use them as a great tool for further social media marketing campaigns, such as social media giveaways and contests.

7. Practice Targeted Campaigns

One of the reasons for the low conversion rate is using generic, non-targeted offers. Your time and efforts might go in vain if you don’t understand your visitor’s intent.

What can you do to avoid this?

Practice targeted campaigns instead of generic offers. Show your users personalized messages and relevant offers at the right time and place.

Using targeting campaigns can skyrocket your sales in no time.

But how?

There are multiple different ways to run targeted campaigns by analyzing users’ behavior, location, traffic sources and more.

Here are some of the ways you can run targeted campaigns:

  • Catering to Visitors’ needs: You can display relevant offers based on the interest and interaction of visitors with your website. There are various tools that allow you to show targeted campaigns based on the page they’re visiting and the source they’re coming from.
  • Interpreting Conversion Analytics: By interpreting conversion analytics, you can understand how and which of your campaigns are performing better and what things you can improve in your next campaigns. You can use various tools that provide you with relevant stats that you can understand and use those analytical data to optimize your lead generation strategies.
  • Targeting Visitors’ Location: You can use targeted campaigns like region-specific language, requirements and culture based on users’ location. You can use tools that allow geo-location targeting to display relevant campaigns based on users’ location.
  • Identifying Users’ Intent: Targeting content based on users’ behavior and understanding their real-time needs is the next-level technique to boost conversion and keep your users engaged, which will also improve your SEO. For example, you can use the Yes/No form to trigger casual visitors to take action, exit-intent popups for those who were about to leave and other targeted popups as breadcrumb prompts to redirect visitors to their next step.

8. Build Targeted Mobile Popups

According to statista.com, as of 2022, there are around 7.26 billion mobile phone users worldwide.

Imagine by what amount you can boost your leads and conversions if you target mobile-phone users.

User experience is the key to keeping your users happy, and if your campaign, optins or popups are not mobile optimized, that might annoy your users and force them to leave your website.

You can use tools that allow device-based targeting to optimize floating bars, sidebar forms, popups and inline campaigns to load on both phones and tablets or on either phones or tablets.

9. Create a Viral Refer-a-Friend Giveaway

Human brains are hard-wired to love surprises and unexpected gifts. The same is also true for your audience.

Online contests and giveaways are some of the quickest and easiest ways to increase traffic to your website, grow your email list, and boost engagement. Sure sounds like a fantastic lead generation tool to us! You can try viral refer a friend giveaway on your site to attract your audience, increase website traffic, sales and conversion, grow social media followers and encourage social sharing.

It is one of the easiest and shortest ways to generate leads. Refer a friend giveaway has another great advantage, it involves trust. When a person asks their friend to follow you on social media, the likelihood of that person following you is very high since there’s trust between them. Since this campaign involves rewards, it encourages referral and word of mouth, allowing more people to know your brand and increasing the chances of generating quality leads.

And if you’re using WordPress, then there’s no better plugin than RafflePress for online contests and giveaways.

With RafflePress, you can create exciting giveaway campaigns to encourage referrals. It is highly user-friendly, and responsive and helps you design a viral refer-a-friend giveaway within a few minutes.

Snap with the test Best WordPress Giveaway Plugin and get RafflePress Now button.

10. Run a Social Media Contest

There’s nothing wrong with saying that the world is on social media today.

Then why not leverage this?

Social media platforms are a great place to guide your target audience to take specific actions like sharing your post, signing up for your newsletter, promoting you on Facebook and Instagram stories, and more. And most importantly, it’s a super engaging and easy way of lead generation.

Running a social media contest also gives you access to lots of user-generated content that you can use to promote your brand.

Some of the great social media contest ideas you can consider:

  • Tag a friend and share the post in stories to win
  • Post a video or photo using our product to get featured
  • Show your creativity using our product
  • Tweet this blog using the share as tweet button
  • Like our Facebook and Instagram page
  • Vote to become today’s lucky winner
  • Refer-a-friend to win
  • Write the craziest caption for this post
  • Share this photo on your Instagram post and get the highest likes to win

Now, if you’re thinking that running a social media contest might be difficult, no, it’s so easy if you have a WordPress site. Here are the basic steps to set up a social media contest:

  • Set your specific goals for the contest
  • Pick a relevant prize for your audience
  • Define entry criteria for the contest
  • Design the contest
  • Run the contest
  • Announce the winner
  • Follow up with contest participants
  • Analyze the contest results for further improvement
An image of car with a caption login to enter this giveaway with option to login with Facebook and use your email.

And that’s all for today! Now it’s your turn.

Go ahead and try these highly efficient ways to generate leads and boom your sales and conversions.

I hope you enjoyed this article!

Categories
कविता

चलते चले

पत्थर की सी राहों में,
यूँ ठोकर खाते चलते चले।

मिले कई मानुष अनजाने में,
कुछ कठोर दिल तो कुछ बहुत भले।

सब यादें समेट मुट्ठी में,
सबको गले लगाते चलते चले।

कभी धूप, कभी छाँव, हर मौसम में,
हम हंसते-मुस्कुराते चलते चले।

कल्पनाओं से भरी दुनिया में,
कुछ ख़्वाब सजाते चलते चले।

कुछ कर जाने की ख्वाहिश में,
डर को डराते चलते चले।

मुक़ाम पाने की हसरत में,
पथ से पत्थर हटाते चलते चले।

इक ख़ुशी लाने की ज़िद्द में,
हर ग़म को ठुकराते चलते चले।

इक सफलता की उम्मीद में,
हर मुश्किल उठाते चलते चले।

कुछ ख़्वाब लिए एक बस्ते में,
पत्थर में राह बनाते चलते चले।

इस रास्ते भर की ज़िंदगी में,
कुछ सपनों को मरता देख चलते चले।
इस रास्ते भर की ज़िंदगी में,
कुछ सपनों को पूरा करते चलते चले।

इस रास्ते भर की ज़िंदगी में,
कभी डरकर कभी डटकर चलते चले।
इस रास्ते भर की ज़िंदगी में,
पथिक बनकर बस चलते चले।

Categories
कविता

एक ओर सत्ताधारी , दूसरी ओर बेबसी-लाचारी

हाथ बांध ऊपर बैठा देखो सत्ताधारी,
व्याकुल हो तड़प रही है नीचे जनता सारी,
आँख बंद कर देख रहा सब वह अन्यायी अविचारी,
मज़दूरों के पाँव छिल गये, आ गयी दीनता भारी,
दावानल चरम पर है,
मिट्टी तक खाने को विवश हो गये हैं लाचारी,
कैसा है निष्ठुर,
वर्दी पहने बेबस को कुचल रहा अधिकारी।

माँ की ममता टूट चुकी है,
बच्चों का बलिदान हो चला,
पानी-पानी कहते मर रहे सब,
पर उनकी सुनता कौन भला,
गर्भवती बच्चे खो रही,
उस बच्चे का क्या जो अनाथ हो चला,
मरने लगे मानवता जहां,
क्या विपत्ति कभी टली वहाँ?

बैठ कुर्सी पर वह,
अपने नीचता का प्रमाण दे रहा।
जो थक-हार अंत में अपने गाँव को पैदल चल दिए,
बेशर्मी की हद तो देखो, उसको आत्मनिर्भर का नाम दे रहा।

समर का एलान समझ इसे, ऐ दुष्ट और उसके अनुयायी,
यह प्रतिशोध की ज्वाला भड़की है,
जब अगणित हृदय ने दी है दुहाई।

याद रख तूने दुर्बल दरिद्र को सताया है,
अभी तुझे ज्ञान नहीं तूने स्वयं संकट को बुलाया है,
आज तप रहा समस्त संसार है,
तूने स्वयं समर का यह अग्नि जलाया है।

बुझा सको तो बुझा दो आग,
छोड़ द्वेष, ईर्ष्या और मोह, दो घूँट पीयूष का पिला दो आज।
है समय, बचा सको तो बचा लो अपनी और अपने देश की लाज।
पहचानो निज कर्म तुम,
छोड़ो राज भोग का लोभ, छोड़ो धर्म का राग।

Categories
कविता

है तमन्ना यही

है तमन्ना यही,
तुम देखो मुझे हर ख़्वाब में।
है तमन्ना यही,
तुम्हें लिखूँ अपनी ज़िंदगी की किताब में।

है तमन्ना यही,
तुम चलो मेरे साथ मेरी साँसों की तरह।
है तमन्ना यही,
तुम बहो मेरे साथ,
मेरी लहू की तरह।

है तमन्ना यही,
तुम मेरी हर शायरी का अल्फ़ाज़ बनो।
है तमन्ना यही,
जिसे मैं पढ़ती रहूँ, तुम वो किताब बनो।

है तमन्ना यही,
जिसका नशा कभी ना उतरे,
बन वो शराब तू।
है तमन्ना यही,
बन मेरी ज़िंदगी का आफ़ताब तू।

है तमन्ना यही,
चाय की तरह हो इश्क़ तुमसे बेशुमार।
है तमन्ना यही,
तुम बनो मेरे होंठों पर लगे रहने वाला सिगार।

है तमन्ना यही,
तुम लिखो अपने होंठों से मेरे जिस्म पर मुहब्बत।
है तमन्ना यही,
मुझमें खो जाने की हो तुम्हारी हसरत।

है तमन्ना यही,
ताउम्र मेरा दिल रहे तेरे लिए बीमार।
है तमन्ना यही,
हो ज़िक्र हमारी मोहब्बत का, लोगों के शेर में बार-बार।

है तमन्ना यही,बस तमन्ना यही।

Categories
कविता

गर्भस्थ गज : हत्या या देहांत

तरस आती है उस मीडिया पर,
जो बस टी. आर. पी. पर मरता है,
गलत खबर फैलने को,
जाने कौन घूस भरता है।

बदनाम किया केरल को,
और मानवता भी बदनाम हुई,
भावनाओं से खेल, छापी उसने ऐसी खबर,
जो रातों- रात सरे-आम हुई।

क्या बिगाड़ा था उस मानुष ने,
जो बेवजह उसे फसाया,
घटी जो घटना चार दिन पहले,
क्यों मीडिया को देर याद आया।

जगह का नाम तो गलत था ही,
उसने बात भी हेर-फेर कर बताया,
जाने इस घटना को सुर्ख़ियों में ला,
उसने कौन सा और खबर दबाया।

रखा फल खेतों में लोगों ने,
जंगली सूअर से खेत बचाने को,
नहीं खिलाया किसी ने फल,
उस गर्भस्थ गज को तड़पाने को।

भावुक हो रहे भले मानुष,
कभी पशु-फार्म भी होकर आओ,
उनका दर्द भी महसूस करो,
उनपर भी कुछ कविता सुनाओ।

क्यों नहीं बताती मीडिया,
जब जानवर ज़िंदा जलाये जाते हैं,
जब ज़िंदा जानवर के ही,
बेदर्दी से चमड़ी हटाए जाते हैं।

क्यों नहीं बताती मीडिया,
एक बेगुनाह गर्भवती तड़प रही है जेल में,
क्यों छुपा रही है मीडिया,
उन मज़दूरों की कहानी, जो तड़प रहा है रेल में।

तुम भी लिखो न कविता उस हर अंडे के लिए,
जिसमें एक चूज़ा पलता है,
लिखो न उस जानवर के लिए भी,
जो हर रोज़ किसी के घर, में पकता है।

मानवता को बस हाथी से मत तोलो,
जब भेद करते हो जाती और धर्म में,
तब भी ज़रा मानवता की बात बोलो,
जब करते हो अत्याचार दलित और नारी पर,
कभी तब भी मानवता का पिटारा खोलो।

मत दिखाओ गलत खबरें,
लोग तुम पर विश्वास करते है,
कुछ तो मानवता दिखाओ, सही खबर बताओ,
लोग तुम्हारी ही दिखायी गयी राह पर चलते हैं।

Categories
लघु कथा

इश्क़ : एक खूबसूरत एहसास

इश्क़ वो नहीं जो कहीं भी, कभी भी, किसी से भी, कुछ वक़्त के लिए हो जाए। इश्क़ उसमें नहीं जो बार, पब, और डिस्को में नजर आये। इश्क़ वैसा भी बिलकुल नहीं है जो हम राह चलते सड़क, मोटरसाईकल और कार में देखते हैं।

दरअसल इश्क़ का तो कोई रूप ही नहीं, फिर भला हम इश्क़ को देख कैसे सकते हैं। फिर इश्क़ है क्या ?

इश्क़ एक एहसास है। इश्क़ वो अनोखा एहसास है, जो कभी आँखों में दीखता है तो कभी धड़कन के साथ धड़कता है। यह किसी से बार-बार नहीं होता, और जो एक बार जो हो जाता है तो बस हो ही जाता है। फिर इससे खूबसूरत शायद ही कोई एहसास होगा।

ऐसा एहसास जो अगर करीब हो तो आँखों में महफूज़ हो और दूर हो तो ख्वाबो-ख्यालों में।
ऐसा एहसास जो अगर तुम खुश हो तो उस एक में ही सारी जहाँ नज़र आये और जो कोई नाराज़ हो तो सारी जहाँ में बस एक वो ही नज़र आये। बेशक हम स्वयं उसे कितना भी बुरा-भला कह दे पर जो कोई और कह दे तो सहा न जाये।इश्क़ तो वो है जो अगर हो ख़फ़ा एक-दूजे से फिर भी एक-दूसरे के लिए सारी दुनिया से बगावत कर जाये।

ये तो वो एहसास है जो अगर कितने भी खफ़ा हो तो जहन में बस यही बात आये ” जानेमन एक बार आकर कह दो, की हो गया अब मान जाते हैं ” और फिर वो ही पुरानी हसीन शाम आये। ये वो एहसास है जो कभी खत्म न हो पाए।

ये इश्क़ तो इतना हसीन है, जिसे सोचने भर से ख़्याल भी हसीन हो जाये।

Categories
शायरी

मेरी कलम से

तुम्हारे चेहरे का तेज मानो,
पूर्णिमा का चाँद हो तुम,
लिए होंठों पर रहस्यमयी मुस्कान,
किसी खूबसूरत इश्क़ का अंजाम हो तुम।

वफ़ा के बदले वफ़ा दे ऐसा मुस्तफ़ा चाहिए,
शाहजहाँ सा माशूक़ एक दफ़ा चाहिए।

कैसे न रहूँ ख़फ़ा मैं उससे,
वो न सुनता है न समझता है,
अब तल्ख़ लहजा है मेरा,
हर बात पर खून उबलता है,
वो भी बेवजह मुझसे,
हर बार लड़ता और झगड़ता है।

उम्र भर रहूँ तुम्हारी आभार प्रिय,
तुमसे ही मेरा संसार प्रिय,
तुम हो मेरी हर हसीन सुबह,
मैं तुम्हारी रंगीन शाम प्रिय।

मत धर्मों का कारोबार करो,
न मार-काट का व्यापार करो,
गिराओ अस्त्र, उठाओ फूल,
न लहू-लुहान संसार करो,
बनो इंसान, सबको लगाओ गले,
न हिंदू न मुसलमान करो।

प्यास ना बुझे तोअपना ही क़सूर समझना,
हमें तो तिश्ना-लबों कोशरबत पिलाने की आस थी।
ग़म मत करनाख़्वाब पूरे ना हो तो,
पास होती तो तुम्हेंजन्नत दिखाने की आस थी।

एक शख़्स है आजकल चर्चे में,
शायद इंक़लाब कर दिया,
सुना है, शहर की एक खूबसूरत लड़की
को बर्बाद कर दिया।

“ अंजलि में लिए वो अँगूठी,
कभी अँगूठी तो कभी अनामिका को निहारती रही,
तुम्हारे लौट आने की आस में,
प्रतिदिन स्वयं को संवारती रही। ”

“ निर्लज्ज वह मनुष्य, झूठा प्रेम,
हमेशा मन में उसके छल रहा,
वह नर है, मेरे यौवन पर हमेशा उसका बल रहा,
आंसुओं में दर्द मेरा निरंतर गल रहा,
मेरे अंतर्मन में प्रतिशोध का अनल उसके लिए पल रहा।”

“ स्त्री कम वह सामान ज़्यादा है
गुनाह कम पर उसके प्रमाण ज़्यादा है
कमरे में बंद रहना उसका धर्म बताया जाता है
शायद गलती उसकी है की, उसके अरमान ज़्यादा है। ”

“ इस अदा पर कौन न मर जाए ख़ुदा,
घायल कर दे और हाथ में ख़ंजर भी नहीं। ”

“ वक्त – बेवक्त गुफ़्तगू किया करो,
वो रिश्ते खत्म हो जाते हैं जिनमें बातचीत नहीं होती। ”

“ यूँ आँखे जो दिखा रहे हो,
किस बात पर इतरा रहे हो,
जब हमें तुमसे इश्क़ ही नहीं,
फिर किसको जला रहे हो। ”

छोड़ो काम, थोड़ी शरारतें करो,
अपनों से थोड़ी बातें करो,
क्यों करते हो ख़्याल खुदख़ुशी का,
कभी खुद से ख़ुशी की बातें करो।

“ क्या ईद का चाँद, क्या दिवाली के दीये,
सबने देख लिया होगा ईद का चाँद,
हम आज भी तरसते हैं अपने चाँद के लिए। ”

“ आज महीनों बाद वक्त मुस्कुराया है,
फ़ज़ा में ईद का चाँद जो नज़र आया है। ”

“ तहज़ीब मर्दों में नहीं,
और प्रताड़ित औरत होती है। ”

“ जिसने देश की नींव रखी,
अब उसी के पाँव काट दिए,
मजदूरों से ही वसूल कर,
उसने जमींदारों में बांट दिए। ”

Categories
कविता

तुमने मेरे लिए क्या किया ?

हमने तुम्हारे लिए क्या नहीं किया,
वक़्त का खेल समझूँ या किश्मत का,
अब भी पूछते हो हमने तुम्हारे लिए क्या किया।

अब व्यर्थ की व्याख्या का क्या फायदा,
पहले की ही तरह सह लिया करेंगे थोड़ा और ज्यादा।

आज मालूम हुआ,
उस दिन रोता देख भी तुम क्यूँ न आये,
मेरे गहरे जख्म पर भी क्यूँ नहीं मरहम लगाए।

तुम्हें मुहब्बत नहीं या हमारा इश्क़ कम है,
जाने ज़िन्दगी में क्यूं इतने गम है,
लाख कोशिशें की, आँखे फिर भी नम है।

शायद मेरी ख़ामोशी ही मेरे जख्मों का मरहम है।

Categories
कविता

वाह मोदी जी वाह

आग लगी है बस्ती में,
मोदी जी हैं मस्ती में।

भारत आ गया है सड़क पर,
उन्हें उससे क्या फर्क पर।

हमारी ही रोटी खाते हैं,
और हमें ही रौब दिखाते।

करोड़ो की प्रतिमाएं बनवाते हैं, दीप जलवाते हैं,
धर्म के नाम पर देश चलाते हैं।

और अंधभक्तों के क्या कहने,
ऐसे लपेटे में आते हैं,
कुत्तों की तरह वफादारी निभाते हैं,
बंद आँखों से जुमले देख,
उसी को गद्दी पर बिठाते हैं,
वापिस वही सरकार बनाते हैं।

Categories
कविता

CO RO NA / COVID-19

2019 में आया एक वायरस हरजाई,
उसके झांसे में आकर कितनो ने जान गवाँई,
डॉक्टरों ने किया हौसला अफजाई,
अंत में उन्होंने भी मुँह की खाई।

कोरोना नाम की ये विपदा आयी,
दुनिया भर में तबाही मचाई,
सबने की बहुत सफाई,
हाथों की जमकर की धुलाई।

सबने मास्क भी लगाया,
अपनों से दूरी तक बनाया,
ये अकड़ू कोरोना तब भी बाज़ न आया,
घुसकर जिंदा मानुस में अपनी जनसँख्या बढ़ाया।

बन्द पड़ा हर टाउन,
देश भर में लॉक डाउन,
परन्तु दिनों दिन बढ़ रहा हेड काउंट।

डॉक्टर्स हो रहे नाकाम,
चीन हो रहा बदनाम,
WHO कर रहा अवेयर करने का काम,
संसार चिन्तामयी, न जाने क्या होगा अंजाम।

लोग घर में बंद बौखला रहे,
कुछ टिक-टॉक बना रहे,
तो कुछ इंस्टा चैलेंज चला रहे,
कोई कहता नेटफ्लिक्स एंड चिल,
कहीं गो कोरोना गो चिल्ला रहे,
बात यहीं खत्म न हुई,
कुछ लोग तो कोरोना को भगवान बता रहे,
उसकी मूर्ति तक बना रहे,
और खीर पूरी भी चढ़ा रहे,
इतने से मन न भरा तो कुछ लोग फेक न्यूज़ फैला रहे।

एक तरफ दुनिया के डॉक्टर्स मेहनत से वैक्सीन बना रहे,
सरकार उनकी वाहवाही में थाली बजवा रही,
लोग घरों से ऊबकर सड़कों पर आ रहे,
पुलिस मजबूरन उनपर लाठी चला रही,
और दूसरी तरफ ये कोरोना,
तमाशा देख खूब खिलखिला रही।

हर कोई यहाँ असहाय है,
सब बहुत घबराये हैं,
थोड़ा सहो, घर में ही रहो,
हाथों की सफाई, लोगो से दूरी,
अब बस यही मात्र बचे रहने के उपाय हैं,
वरना बेटा, मौत सबके सर पर मंडराए है।

Categories
कविता

वो चाँद सा शीतल, मैं सूरज का ताप हूँ

वो चाँद सा शीतल,
मैं सूरज का ताप हूँ।
वो शर्द की धूप,
मैं सुलग़ती हुई आग हूँ।

वो नीरस सा मनुष्य,
मैं उसके तबस्सुम का राज़ हूँ।
वो मेरे ख्वाबों का शहंशाह,
मैं ही उसका ताज हूँ।

वो पवित्र है जल सा,
मैं पानी सा दिखने वाला तेज़ाब हूँ।
वो स्थिर सा जल है,
मैं कोई बहता सैलाब हूँ।

वो मधुर सी तान,
मैं कोई कड़वी अल्फ़ाज़ हूँ।
वो सुलझा हुआ इंसान,
मैं उलझी कोई अनजान हूँ।

वो मेरे नज़्मों की वजह,
मैं उसकी ज़िंदगी का राज़ हूँ।
वो मेरे होठों की हंसी,
मैं उसके गम का साथ हूँ।

वो मेरी ज़िन्दगी का सवेरा,
मैं उसकी हसीन रात हूँ।
वो मेरी रातों की नींद,
मैं उसके दिन की शुरुआत हूँ।

वो मेरी पहली मुहब्बत,
मैं उसकी आख़िरी साँस हूँ।।

Categories
कविता

उससे ही सब मनसूब

कौम न पूछी, रूप न देखा, बस देखा उसका नूर,
कर बैठी उसके रूह से मुहब्बत, उससे ही सब मनसूब,
तमन्ना उसकी भी थी, चर्चे भी थे खूब,
इश्क़ का मंजर था, शर्तें भी थी उसे मंजूर।
मत पूछो फिर क्या हुआ,
जब ये जोड़ा जुदा हुआ,
ज़िन्दगी में ऐसा अँधेरा हुआ,
तकिये के सिवा न कोई मेरा हुआ।
वीरानी हो गयी थी ज़िंदगी, न जेहन में थी कोई प्यास,
तन्हा बैठी सोचती रहती, बचा क्या अब खास
न मैं खुद की रही, न कोई और था मेरे पास,
खुमारी ऐसी की किसी और की भी न थी तालाश।

Categories
कविता

छोटी सी ज़िंदगी में, सारे जहान से प्यार करूँ

कभी ज़िन्दगी का ख्याल तो कभी शौक का सवाल है,
मन एकदम विचलित और दिमाग का भी बुरा हाल है,
क्षण भर भी मुश्किल से कटे, जेहन में चल रही, बस एक ही सवाल है,
है मुझे जुनून, फिर वक़्त को क्यू मलाल है।

हर वासना छोर, हर कौशल को पाऊँ मैं,
ज्ञान अर्जित करने को हर हद पार कर जाऊँ मैं,
चंचल मन और अतृप्त हृदय को बस यही समझाऊँ मैं
क्षणिक ख़ुशी की खातिर क्या ज़िंदगी गवाऊँ मैं।

गुजर गया जो वक़्त, उसे कैसे मैं उधर लूँ ,
यही मौका है अब वर्तमान को सुधार लूँ ,
बची हुई जो ज़िंदगी है, उसे अब सवाँर लूँ।

अपने कौशल से मैं समाज का उद्धार करूँ,
समाज को प्रदान कर, खुद पर एक उपकार करूँ,
इस छोटी सी ज़िंदगी में मैं सारी जहान से प्यार करूँ।

Categories
लघु कथा

उस हॉस्टल का पहला और आखिरी खाना

आज ही की बात है, वही कुछ 9:30 – 9:35 हो रहे होंगे, मैं और मेरी roompartner अपने हॉस्टल के रसोई में सारी सामग्री के साथ पहुँचे। हम दोनों ही काफ़ी खुश थे, और हो भी क्यों न सेवईं पोहा जो बनाने जा रहे थे। ज्यों हम रसोई में पहुँचे, हमारे सामने ही एक लड़की भिंडी का भुजिया बनाकर निकली। अभी हमने मूँगफली ही भूनी थी, यूँ कह लो बनाना शुरू ही किया था की हॉस्टल की मालकिन, जिनकी व्याख्या करें तो उम्रदराज़, थोड़े छोटे कद की (माँ समान) बूढी औरत, अचानक आ गयी हालाँकि यह उनके आने का वक़्त नहीं था।

बिलकुल विनम्रता से, उम्र का लिहाज करते हुए, माता-पिता द्वारा दिए गए संस्कार “बड़ों की आदर करनी चाहिए” का ख्याल रखते हुए; “हाँ नोट के तौर पर एक बात और बता दूँ की मेरे संस्कार में यह भी है की गलत सुनने और शोषण सहने वाला भी गलती का बराबर का हक़दार होता है” , शिष्टाचार के अनुसार हमने उन्हें नमस्ते किया परन्तु उन्होंने कोई जबाब नहीं दिया। हम फिर अपने काम में लग गए लेकिन वो आंटी वहीं मंडराती रहीं, रसोई के अंदर-बाहर अंदर-बाहर करती रहीं।

अचानक मेरे पास आकर कहती ; मेनू देखा है, मेरे बेटे ने तो तुम्हें दिखाया होगा न ? मैंने सोचा क्या हो गया, ये ऐसे क्यों पूछ रही है, खैर मैंने जबाब दिया; नहीं देखा है, मैंने माँगा था पर उन्होंने दिया नहीं अब तक। लगता है ऐसे जबाब की उम्मीद नहीं थी उन्हें और बेचारी उस (माँ समान) बूढी औरत को गुस्सा आ गया, चिल्लाती हुई कहती; नहीं देखा है तो निचे दो-दो जगह लगा है जाकर देख लेना। हमारी मेनू के साथ चलना है तो ठीक है वरना बाहर से ऑर्डर करो, ये सब हमारे यहाँ नहीं चलेगा। शायद मैं चुप-चाप सुन लेती तो बात यही खत्म हो जाती पर जो मेरी गलती नहीं तो भला मैं क्यों सुनूँ।

उम्र का लिहाज़ किये बिना मैंने भी झल्लाते हुए बोला, हमें भी कोई शौक नहीं है इतनी ठण्ड में खाना बनाने का। मेनू से तो हमने कोई दिक्कत ही नहीं जताई, यदि खाना अच्छा बने तो हमें बनाने की जरूरत ही न पड़े, (माँ समान) बूढी औरत बात को बीच में काटती हुई बोली; जो हमारा वर्कर बनाएगा वही खाना पड़ेगा, हमारे यहाँ यह सब नहीं चलेगा। हॉस्टल में और बच्चे भी तो खाते हैं, उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं होती सबसे ज्यादा आपत्ति तुम्हें ही है। तुम तीनों के अलावा कोई नहीं दीखता रसोई में। अब पानी सर से ऊपर चला गया, और मैं फिर से बोल पड़ी; हम पैसे देते हैं रहने और खाने के और आपके बेटे ने तो बहुत तारीफ की थी खाने की, मुझे उम्मीद नहीं थी की इतना घटिया खाना होगा। क्या बोला आपने “हम तीन” हम कभी-कभी चाय बनाने आ जाते हैं, मजबूर होकर क्या करें यहाँ की चाय जो इतनी घटिया है और आज पहली बार कुछ बनाने आये हैं। इसी बीच मेरी भोली-भाली roommate ने बोला, मैं तो कभी कुछ नहीं बनाती। अब तो हद ही हो गयी, (माँ समान) बूढी औरत ने झट से बोला; इसके साथ तो आती हो। बात बढ़ती ही जा रही थी, मैं फिर शुरू हो गयी, इतना ही कैमरा देखते हो तो ये नहीं देखा की मैं सुबह 8:20 पर आयी थी और बिना खाना लिए चली गयी थी क्योंकि आपके वर्कर तब तक आलू ही उबाल रहे थे। बीच में मेरी भोली-भाली roommate कहती कोई बात नहीं चुप हो जा यार, ठीक है आंटी हम कल से नहीं बनाएंगे, ‘हलाँकि हमारी कोई गलती नहीं थी, हम नियम का पालन कर रहे थे’, मैं फिर भी बोलती रही, मेरी दूध की थैली चोरी हो गयी, तब तो आपलोगों का ध्यान नहीं गया, उसका क्या ? उस (माँ समान) बूढी औरत के पास शायद कोई उत्तर नहीं रहा होगा, इसलिए जबाब में ऊँगली दिखाकर कहती अंकल बात करंगे तुमसे और वहाँ से चली गयी। सबसे रोमांचक बात, वहाँ दो मूक दर्शक भी थे, आंटी के दो अनमोल रत्न; दोनों वर्कर।

मैं क्या बना रही थी उस वक़्त खुद को समझ नहीं आ रहा था, गुस्से में बरबड़ा रही थी; “सब बत्तमीज़ हैं यहाँ, किसी के पास तमीज़ नहीं है, न मालिक के पास और न वर्कर के पास”, तभी वर्कर आकर पूछता है, क्या बत्तमीजी की है हमने और उसका इतना पूछना था की अंकल अंकल आ धमके। वही कुछ 70-80 सीढियाँ चढ़कर हाँफते हुए पहुँचे थे। वहां रखे मूँगफली की तरफ इशारा करते हुए पूछा “Is this yours” मैंने बोला “Yes”, उनका जबाब कुछ यूँ था “no cooking is allowed” मैं सोचने लगी हमें तो ऐसा नहीं बताया था। “Tomorrow, meet me in my office” मेरा इतना कहना था की “ok I will be there” और वो वहाँ से चले गए। हमने फिर जैसे-तैसे पोहा बनाया, पेट तो वसे ही भर गया था।

अगले दिन मुझे फ़ोन आता है, मैडम ऑफिस में आ जाइये। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था की फ़ोन पर वही व्यक्ति है जो कल मेरे सामने था। हम ऑफिस में पहुँचे, बूढी औरत भी वही थी, अंकड़ तो अभी भी उसकी उतनी ही थी। कुछ वार्तालाप हुई हमारे बीच, निष्कर्ष यही रहा की तुम्हें खाना बनाने की अनुमति नहीं है। अब मुझे यह नहीं पता की सिर्फ हमें नहीं है या किसी को नहीं है।

हम उनकी मीठी बातें सुनकर वापस चले आये। मैंने आते ही एक केटल आर्डर कर लिया, परन्तु मुझे अभी तक यह समझ नहीं आया की हमारी गलती क्या थी। शायद कोई वक्तिगत समस्या रही होगी हमसे।

वैसे उस दिन खाने में दाल-मखनी थी जो मुझे पसंद है। वाक़ई में खाना अच्छा नहीं होगा तभी मैंने नहीं खाया। और वो पहली और आखिरी ही बार था जब हमने उस हॉस्टल की रसोई में खाना बनाया था।

Categories
कविता

वो अजीज मेरे किस काम का है?

तुम्हें बताती हूँ अपनी तकलीफें खुदा,
फिर वो अजीज मेरे किस काम का है?
खुद से खुद को बहलाती हूँ सदा,
फिर वो अजीज मेरे किस काम का है?
गैरों के साथ बिताती हूँ वक़्त तो बता,
फिर वो अजीज मेरे किस काम का है?
झूठी तस्सल्ली दे करती हूँ दिल को रजा,
फिर वो अजीज मेरे किस काम का है?
अगर गम ही है अंजाम-ए-वफ़ा,
फिर वो अजीज मेरे किस काम का है?
उसके होने से भी जो ज़िन्दगी ग़मज़दा,
फिर वो अजीज किस काम का है?
मैं दर्द की मारी, हो गयी बेचारी, बता न खुदा,
फिर वो अजीज मेरे किस काम का है?
पहना कर उल्फ़त का ताज़, कर दे बर्बाद,
फिर वो अजीज तो बस एक नाम का है।

Categories
कविता

ऐसे होते हैं पिता

आज फिर से मेरे पिता के साथ वाला बचपन याद आया है,
बेटी हूँ कभी उन्होंने ये महसूस नहीं होने दिया।
हमेशा बेटे की तरह दुनिया दिखाया,
सबसे लड़कर पढ़ाया-लिखाया,
अपने पैरों पर चलना सिखाया।
जब भी रूठी मैं, उन्होंने प्यार से मनाया,
बाहर से बेशक सख्त पर भीतर से हमेशा उन्हें नर्म ही पाया,
कुदरत की मेहरबानी उन्होंने ऐसा पिता बनाया।

कभी परीक्षा की तयारी करवाते,
कभी दुनियादारी और घर की जिम्मेदारी समझाते हैं।
हर कदम फूँक-फूँक कर चलना सिखाते,
कभी कहानियों से बताते तो कभी उदहारण दिखाते हैं।
ज़िन्दगी में आने वाली हर परेशानियां बताते,
जाने कहाँ से हर परेशानियों का हल ढूंढ कर लाते हैं।
मेरी हर असफलता पर मेरा हौसला बढ़ाते,
किश्मत वालों को ही ऐसे पिता मिल पाते हैं।

जब घर में माँ नहीं तब वो माँ का रूप हैं,
अनुशासन उनसे बना, वो ही छाँव और धूप हैं।
कभी कांधे पे बिठाया, कभी साईकल से घुमाया,
जो फटकार कर समझाए, कभी-कभी चॉकलेट भी खिलाए,
ये पिता एक अद्भुत स्वरुप है।

कभी बेटी समझकर शासन चलाते हैं,
कभी हमउम्र की तरह सबकुछ बताते हैं।
ये पिता ही हैं जो हमारी ख़ामोशी भी समझ जाते हैं,
सबकुछ जान कर भी कभी-कभी अनजान बन जाते हैं।
होठों पे हँसी होती है और सीने में दर्द छुपाते हैं,
कभी हमारी जिद्द, कभी माँ की परेशानी,
कभी समाज के ताने, कभी हमारे झूठे बहाने,
इन्हीं के बीच अपनी ज़िंदगी बिताते हैं।
ऐसे होते हैं हमारे कठोर पिता जो अपने अंदर की भावनाओं को छुपाते हैं।
इसलिए मेरे पिता भगवान से भी पहले आते हैं।

Categories
कविता

Feeling

You never want to cry
You know you first gave a better try…
But nobody gonna feel it
Only you yourself can heel it…
When you get stressed up
Everything gets messed up…
Everyone is there to give you a shit
Nobody exists for you who can perfectly fit…
Sometimes you feel that much alone
You pick up your phone
Your heart says go on go on
You type, delete, sigh & cry
And even in rain, everything seems dry…
You left with the only choice
Just give a sigh and try high,
You left with the only feeling
Nobody is there to give a high five,
You alone have to go for a long drive…

Categories
कविता

लड़की या इंसान

माना Pink बहुत सुंदर है पर रॉयल ब्लू हमें भी पसंद है,
हाँ, rights तो बहुत दे दी है तुमने, पर जाकर देखो लाखों पंछी अभी भी पिंजरे में बंद हैं।
हो सकता है तुम्हें feminism गलत लगता हो,
लड़कियों को 33% reservation, ये बहुत चुभता हो।
अरे हम नहीं कहते reservation दो,
पर compitition की जगह education दो।
Please कोई इन्हें समता और समानता में फर्क समझाओ,
All are Equal, बोलकर कम से कम मज़ाक तो मत बनाओ।

लोगों को कहते सुना है, गावों में डर है, city तो safe है,
If I’m not wrong, निर्भया और जेसिका दिल्ली का ही तो case है।
छोटे कपड़ों में hot और सूट में आंटी,
Rights का क्या करें, बजाएं घंटी ?
लड़कों ने छेड़ा, ohh पुलिस को बुलाओ,
और पुलिस कहती है, case solve करना है ?
पहले लड़की को मेरी बिस्तर पे सुलाओ।
अब बताइये, ऐसी हालत में घंटा कोई लड़की बोलेगी,
प्लीज मुझे बचाओ ?

हाँ, ये सच है की लड़कियाँ भी boyfriend बनाती है,
उनके पैसे उड़ाती है और बिस्तर पर भी सुलाती हैं।
But let me correct, इसलिए नहीं की वो अपनी मर्यादा और संस्कार भूल जाती है।
और अगर भूल भी जाती है तो इसमें गलत क्या है,
लड़का करे तो कोई बात नहीं, लड़की करे तो फर्क क्या है ?
फिर भी अगर आप इसे गलत मानते हैं तो, मैं आपको बताती हूँ,
इसका कारण थोड़ा विस्तार में समझाती हूँ।
तो सुनिए,
घर से उतने पैसे नहीं मिलते जितना एक लड़के को दिए जाते हैं,
लड़के भी तो afterall घर के ही पैसे उड़ाते है।
Ohh! actually लड़की के घर वाले तो दहेज़ के लिए बचाते हैं,
BTW एक ही घर में ये भेद-भाव किये जाते हैं।
माना कुछ लड़के कमा कर भी उड़ाते है, पर don’t forget लड़कियों को हम कामाना कहाँ सिखाते हैं,
उन्हें तो हम बचपन से घर की responsiblities समझाते हैं, दूसरे घर भेजने की तयारी में लग जाते है।

Fuck the sentence, भगवान ने लड़के-लड़कियों को अलग बनाया है,
Please मुझे मिलवाओ जिस भगवान ने तुम्हें ये बताया है।
क्या है ये धर्म, जाती, और लिंग,
Ohh man! I hate these sling.
मुझे बहुत अफ़सोस है की आपकी सोच इतनी घटिया है,
आपको बता दूँ की ये लड़का-लड़की बस नया इंसान पैदा करने का एक ज़रिया है।
बहुत कह दिया, बस इतना कहना है,
हम भी इंसान हैं, बस इंसान की तरह रहना है।
Equality के पहले equity लाओ, ये भी एक सिफ़ारिस है,
उनकी जगह खुद को रखकर सोचो, हवस नहीं प्यार से देखो,
तुम लड़को से भी ये गुज़ारिस है।

Categories
शायरी

दोस्त और दोस्ती

इस मासूम चेहरे के अलग-अलग अंदाज हैं,
कभी उलझी कभी खोयी, एक बुलंद आवाज़ है,
बेवक़्त हँसती मुस्कुराती, एक हसीन परवाज़ है,
समंदर सी इसकी दुनिया है,
और हर बून्द में छुपे कई राज़ है।

चाँदनी का चाँद कहो या आफ़ताब,
मिट्टी की खुशबू है, इत्र या गुलाब,
रग-रग में है इसके ख़्वाब बेहिसाब,
दोस्ती की कसम, लड़की है लाज़बाब।

Categories
कविता

सिकंदर कौन

कभी गम का सैलाब, तो कभी कुचलता ख़्वाब देखा है,
देखा है लोगों की आँखों में दर्द,
दर्द-ए-दिल, होठों पे हंसी वाला अंदाज भी देखा है।

गुजर जाती है ज़िन्दगी किसी की एक ख़्वाब में,
कहीं एक लम्हा भी नहीं कटता किसी की याद में,
सबके दिल में एक तन्हाई पलती है,
कोई हँसता हुआ चला जाता है,
कोई अक्खा ज़िंदगी रोता है इस तन्हाई के आड़ में।

इस छोटी सी ज़िंदगी में मैंने बहुत कुछ देखा है,
किसी को अपनी ख़ुशी से परेशान,
तो किसी को ग़म में भी मुस्कुराते देखा है।
कभी लोगों को जज़्बातों में बहता हुआ,
तो कुछ लोगों को अपने जज़्बात छुपाते देखा है।
देखा है हर किसी की आँखों में सपना,
किसी में उसे मुकम्मल करने की चाहत,
तो किसी को ज़िंदगी से हार जाते देखा है।

टूटी मैं भी बार-बार हूँ, पर हर बार खुद को टूटने से रोका है,
क्योंकि मैंने ज़िंदगी को बहुत क़रीब से देखा है,
हाँ, मैंने इस ज़िंदगी से हर पल बहुत कुछ सीखा है।
टूटा हुआ शख़्स अक़सर हार जाता है,
जो हँसता हुआ जीता है, वो सिकंदर कहलाता है।

Categories
कविता

मेरा एक ही संसार है

मेरा एक ही संसार है,
उससे प्रेम बेसुमार है।
बस एक उस पुष्प से,
मेरी ज़िंदगी गुलज़ार है।
मेरा एक ही संसार है,
उससे प्रेम बेसुमार है।

इस प्रेमी प्रेमिका का है ऐसा अटूट बन्धन,
जैसे हो किसी सुहागन के हाथ का कंगन ।
उसकी एक खुशी के लिए, मेरी सारी खुशियाँ कुर्बान है।
मेरा एक ही संसार है,
उससे प्रेम बेसुमार है।

उसके काया, रूह और रोम-रोम में सिर्फ बसा है प्रीत,
हर ख्वाब समर्पित कर बस उसको जाऊँ मैं जीत।
वो कृष्ण का अवतार है,
किसी राधा का प्यार है।
मेरा एक ही संसार है,
उससे प्रेम बेसुमार है।

उसकी नैनो से दुनिया देखूँ, उससे ही तो जन्नत है।
निष्ठा और निवेदन से, जो मांगी ये वो मन्नत है।
उसमें जीने की खातिर, मुझे हर यातना स्वीकार है।
मेरा एक ही संसार है,
उससे प्रेम बेसुमार है।।

Categories
कविता

जिन्दगी और लाचार लोग


क्या है ज़िन्दगी, कैसी है जिंदगी; समझना थोड़ा मुश्किल है,
कितने ही अड़चनो के बाद भी कहती है; हारो मत, तुम्हें जीना है;
सकारात्मकता इस कदर तब्दील है।

क्या कुछ नहीं सिखाती है, जीने का मक़सद बताती है,
निर्लज्ज मनुष्यों के लाख कोसने के बाद भी समझाती है,
मूर्ख इन्सान; यह वक़्त समस्याओं से भागने का नहीं है, जबरन उसे सुलझाने का है,
मौका है तुम्हारे पास, वक़्त है तुम्हारे पास कह कर बार-बार हौसला बढ़ाती है।

बार-बार याद दिलाती है तुम्हें धरती पर बोझ नहीं बनना है,
जीने के बहुत मकसद है, उन्हें पूरा करना है है।
जरुरामन्दों की मदद करना है, लोगों के दर्द समझना है,
उनकी समस्याओं को सुलझाना है, उनके लिए प्रेरणा बनना है।

परन्तु यह सब मनुष्यों को कहाँ समझ आता है
उन्हें समस्याओं से भागना और ज़िन्दगी को कोसना ज्यादा भाता है,
सुबह मजदूरी करता है, शाम को रंडी-रोना, रात में सो जाता है,
उन्हें ज़िन्दगी का बस यही मतलब समझ आता है।

यही लोग बस भगवान से अच्छी ज़िन्दगी की प्रार्थना करते हैं,
समस्याओं से भागते हैं और बड़ी बड़ी वासना करते हैं,
उन्हें पता नहीं कि वे इस पावन धरती पर भी नरक सी ज़िंदगी जीते हैं,
उन्हें कहाँ परवाह वर्तमान की,
वे सारी ज़िन्दगी केवल मरने के बाद स्वर्ग की कामना करते हैं।
मेरे विचार से पढ़े लिखे अनपढ़ इन्हें ही कहते हैं।

दुनिया बदल जाये पर ये नहीं बदलते हैं,
हजार बार गिरने के बाद भी नहीं सम्भलते हैं,
दिखावे की पूजा अर्चना करते हैं,
अन्तर्मन में केवल ईर्ष्या और द्वेष रखते हैं,
समझ नहीं आता ये खुद को बेबकूफ बनाते हैं या ज़िन्दगी को बेबकूफ समझते हैं।

Categories
कविता

वियोग से क्षुब्ध नैन

मेरे दो अनूप नैन,
वेदना से हो रहे बेचैन।

सयोंग धीरज हर वार,
करती है तुम्हारा इंतजार।
प्रीत में पर गए मेरे नैन,
वेदना से हो रहे बेचैन।

अधर पर अब बस एक ही बात,
लौट आओ अब मेरे पास।
रुदन करते मेरे नैन,
वेदना से हो रहे बेचैन।

प्यासी काया निर्मित माया,
इनपर किसने बस पाया।
मेरे दो चंचल नैन,
वेदना से हो रहे बेचैन।

पकड़े कामना की डोरी,
रजनी में रोती चोरी-चोरी।
वियोग से क्षुब्ध मेरे नैन,
वेदना से हो रहे बेचैन।

काटे नहीं कटते एक भी रैन,
पीड़ा में हैं मेरे नैन।
वियोग से क्षुब्ध मेरे नैन,
वेदना से हो रहे बेचैन।

Categories
कविता

घूँघट की ओट से

इश्क़ करूँगी घूँघट की ओट से,
चाहे पीड़ित रहूँ दिल पे लगे चोट से,
तुम क्या ख़ाक समझ पाओगे मुझे,
दर्द है मेरे दिल मे, खुशी है बस होठ पे।

अपने जज़्बात मैं सबसे छुपाउंगी,
मन ही मन बस तुमको ही चाहूँगी
राधा ना सही,
मीरा बन जाऊँगी।

होगी तुम्हारे लिए बहुत राधा जैसी,
नहीं मिलेगी मेरे जैसी कोई प्रेयसी,
मैं रहूँ या ना रहूँ,
रहे तेरे होठो पर हमेशा हंसी,
विनती में ईश्वर से बस इतना मांगू,
मिले तुम्हें जहां की सारी खुशी।

जब टूटेंगे वदन और आँखे होंगी नम,
आएगी मेरी याद तुम्हें हर क्षण,
बनानी पड़ेगी जब स्वयं दो रोटी,
पुनः माँगोगे मुझे अगले जनम।

अभी तुम मेरी अहमियत से अनजान हो,
तबियत से थोड़े नादान हो,
आओगे एक दिन जरूर लौटकर,
पर शायद वो मेरी आखिरी शाम हो।।

Categories
शायरी

Words of broken heart

तुम्हारी यादों का मेला लगा रखा है,
तुम आओ या न आओ,
हमने तुम्हारे आने की खबर,
पूरे शहर में फैला रखा है।

जब महफ़िल तन्हाई बन जाती है,
मुस्कान आँशु बन जाता है,
तुम क्या जानो वो दर्द,
जब मुहब्बत ही दुश्मन बन जाता है।

हो नफ़रत मुझसे अग़र तो कुछ इस तरह बरबाद कर,
दे मौत अपनी हाथों से और मुझे आबाद कर।

इक यही इल्तिजा है तुमसे
हुआ न करो यूँ ख़फा तुम हमसे
दो सज़ा बेशक हमें
पर बात तो किया करो हमसे।

रवानी इश्क़ या मसरूफ़ मोहब्बत की कहानी लिखूँ,, अपने जज़्बात लिखूँ या हालात लिखूँ, लिखूँ क्या ये बता दो मुझे,, कश्मकश ज़िन्दगी की या ये ज़िन्दगानी लिखूँ।।

हमने सारी रात आपका ख़्वाब सजाया था..
मुहब्बत समझ कर दिल में बसाया था..
अंदाजा न था रुख़ इस कदर बदल जायेगा..
गुस्ताख़ी हमारी जो आपको शौहर बनाया था।

बहुत शिद्द्त से उन्हें प्यार किया था
दिल-ए-आशियानें में दीदार किया था….
उन्हें बेवफ़ा कहें भी तो कैसे,
क़सूर तो हमारा था जो
गुस्ताख़-ए-मोहब्बत बार बार किया था

बहुत प्यार से मुहब्बत की नुमाइश की थी,
हमने भी उल्फ़त की गुंजाइश की थी..
मुस्तफ़ा कहते रहे जिन्हें हम,
उन्होंने ही मेरी तबाही की साज़िश की थी…

उल्फ़त के अफ़साने हम किससे कहें,
उम्र भर जुल्मो-सितम सहते रहें..
इतनी सी मुहब्बत की इल्तिजा की थी,
वो क़सूर समझकर हमें रुसवा करते रहें…

ताउम्र बेवज़ह हम मुस्कुराते रहे..
दर्द-ए-गम हम उनसे छुपाते रहे
जिन्हें लब्ज़ तक पढ़ना नहीं आया…
उन्हें हम ख़ामोशी समझाते रहे…

ये मोहब्बत बड़ी अजीब है
न हो तो ज़रूरत लगती है,
हो जाए तो खूबसूरत लगती है,
अरे हकीकत तो उनसे पूछो जिनका दिल टूटा है,
ये मोहब्बत बस मतलब से मतलब रखती है।

कभी ग़म तो कभी मुसर्रत में पीती हूँ,
कैसी है ये मेरी आप बीती,
ये जवानी भी मैं मैखाने में जीती हूँ।

उसने हमसे दगा किया था,
हमने खुद को सज़ा दिया था ,
इश्क़ के जाल ने हमें ऐसे उलझा दिया था ,
बेवज़ह अपनी ज़िंदगी हमने अपने हाँथो से तबाह किया था।

वो कुत्तों की तरह भौंकते रहे,
हम भी ख़ामोशी से देखते रहे।
वो जब काटने को दौड़े,
हम और करीब जाकर ठहरे।
वो दुम दबा कर भागे, डरते और घबराते,
हमने भी रास्ता मोड़ लिया, चल दिए हँसते और मुस्कुराते।

Categories
शायरी

Love/प्यार

जुगनू की रोशनी में करे बातें प्यारी-प्यारी,
यूँ ही मुस्कुराती रहे ये जोड़ी हमारी,
तुम मेरे सर का ताज बनो,
मैं बनूँ होंठों की हंसी तुम्हारी।

कौन सुनता मेरी बातों को,
कौन झेलता मेरी आदतों को,
नसीबों वाली हूँ जो तुम मिले,
वरना समझता कौन मेरी जज़्बातों को।

जो तुम आए मेरे जीवन में,
भर गयी ख़ुशियाँ मेरे दामन में,
कैसे करूँ मैं धन्यवाद तुम्हारा,
नहीं तुम सा कोई इस जमाने में।

आ बैठ मेरे रूबरू कुछ गुफ्तगू करें,
कुछ मैं भी सुनाऊँ कुछ तू भी कहे,
कहीं खोयी उस इश्क़ की जुस्तजू करें।

मेरी जुल्फों से खेलने की ख़ता की तो सुन लो,
अपने इश्क़ में कैद कर लूँगी।
मेरी मुस्कान पर मत जाना मेरे जाना,
एक बार कैद हो गए तो उम्र भर के लिए, अपने
जिस्मों में भर लूँगी।

वो इश्क़ हमारा मान गए,
देर सही, हमें पहचान गए,
हमारी चुप्पी ने उन्हें इतना सताया,
वो ख़ामोशी पढ़ना जान गए।

हमने तो शौक से इश्क़ किया था,
न जाने कब तुम मेरे शौक बन गए।

करते हैं हम दिल-ए-दीदार आपका,
हुस्न-ए-इश्क़ ऐतबार आपका,
रातों को तो बख्स दीजिए ज़ालिम,
ये माशुकाना दिल नींदों में भी करता है इंतजार आपका।

मीलों दूर एक पैग़ाम भेजा है,
अपनी शिद्द्त का अंजाम भेजा है,
हमने भी की थी ख़ुदा से मुहब्बत की नुमाइश,
तभी तो ख़ुदा ने आप सा माशूक़ हमारे नाम भेजा है।

हरफ़ हरफ़ तुझे लिखती हूँ,,
आयतों में तुझे पढ़ती हूँ,,
लोग उम्र लगा देते हैं ख़ुदा को ढूंढने में,,
मैं तुझमें ही मेरा ख़ुदा देखती हूँ।

मेरी ज़िन्दगी दो पन्ने की किताब है, जिसके पहले पन्ने पर मेरा और दूसरे पन्ने पर तुम्हारा नाम है।।

अरसों बाद फिर से प्यार आया है,
एक और बार उल्फ़त का ख़्याल आया है,
इस टूटे दिल को न जाने कैसे,
आज फिर उसपे ऐतबार आया है।

कहनी तो बातें बहुत हैं,
लब्ज़ कहाँ से लाऊँ।
करनी तो मुलाकातें बहुत हैं,
वक़्त कहाँ से लाऊँ।
दिल में तो ज्ज्बातें बहुत हैं,
पर तुम्हें कैसे बताऊँ।

Categories
कविता

क़ाश मेरे पास भी कोई होता..

क़ाश मेरे पास भी कोई होता
मेरे साथ मेरा एहसास भी कोई होता
ये मेरे दर्द भी थोड़े कम होते
ऐसे अपनो के दिए ज़ख्म न होते
वो भी मेरी क़दर करता मैं भी उसका ख़्याल रखती
वो मेरी ख़ातिर जीता और मैं उसपर मरती
ज़िन्दगी में इतने गम न होते, मेरी आंखें कभी नम न होती
मैं भी उसकी साँस होती, साये की तरह साथ होती
उसका दिल मेरे पास होता, मैं उसकी धड़कन होती
होते हमारे ख़्वाब भी सुनहरे
प्यार होते समुन्दर से भी गहरे
कोई तूफ़ान भी हमे अलग न कर पाता
बेवफ़ाई भी इस क़दर डर जाता
चाह कर भी कोई हमे दूर न कर पाता
क़ाश मेरे पास भी कोई होता
मेरे साथ मेरा एहसास भी कोई होता।।

Categories
शायरी

यादें

उस रात को अब जमाना हो गया,
वो गली भी अब बेगाना हो गया,
कभी हमारे प्यार के चर्चे हुआ करते थे,
आज वो चन्द पन्नों का फ़साना हो गया।

शौक तो हमारे भी बहुत थे बचपन में,
पर कमबख्त बचपन ही चला गया।

दर्द में तन्हाई में याद तेरी आती है,
बीते लम्हों की कश्क बार बार दोहराती है,
जर्रा जर्रा डूबा है इस क़दर आपकी मोहब्बत में,
की आपके बिना ये जिस्म बेज़ान हो जाती है।

अश्क-ए-गम बहुत से बहाए
हमने उनकी याद में
पर अल्लाह-ए-मौला तुझसे यही फ़रियाद है,
ख़ुशी उन्हें सारी मिले इसी क़ायनात में।

हसीन थी वो मुलाकातें…
वो क़समें वो वादे..
वो प्यार भरी बातें…
आपकी बाहों में वो जन्नत सी राते।

हम उनकी याद में सारी रात तड़पते हैं..
वो अपने आशियाने में ठंडी आहें भरते हैं…
तक़दीर तो देखो हमारी,
हम रोते हैं बिलखते हैं..
और वो मौज़ करते हैं।

वो क़यामत की रात थी,
अज़ीब क़ायनात थी,
जब सबने मुझे छोड़ दिया था,
ग़म तब भी मेरे साथ थी।

Categories
कविता

तलब

एक तलब सी थी तुम्हें पाने की,
तुम्हारे लब्जों को छू जाने की,
तुम्हारे साँसोंमें बस जाने की,
तुम्हारे वक़्त को चुराने की।
पर ये सब तो बस मेरी चाहत थी मेरी तलब थी,
दरअसल, हकीक़त तो कुछ अलग थी।
अचानक मेरी ज़िन्दगी ने रुख़ बदला,
मेरे तुम्हारे बीच बहुत कुछ बदला।
जाने क्यों औऱ कहाँ से एक झोंका आया,
औऱ मुझे ये समझ आया,
की अब तलब नहीं मुझे तुम्हें पाने की,
शायद तलब थी तुम्हें छोड़ जाने की,
कहीं दूर तलक चले जाने की।
लेकिन मेरे इस ख़्याल से मैं खुश नहीं थी,
ये ख़्याल मुझे अंदर ही अंदर चुभ रहे थे,
आँखों में आँसू नहीं थे, पर ज़िन्दगी ग़मज़दा सी थी।
मेरे ख़्याल कुछ और कह रहे थे, मेरे एहसास कुछ और कह रहे थे।
मेरे जज़्बात मुझे बेचैन कर रहे थे।
मैं उलझी बेचैन तुम्हारे सामने पड़ी थी,
पर तुम्हें मेरी कोई क़दर नहीं थी।
मैं तुम्हारे पास होकर भी तुम्हारी नहीं थी,
ये बात मेरे ज़हन में बहुत चुभ रही थी।
मेरे अंदर बहुत से ख़्याल चल रहे थे,
आख़िर वो झोंका क्या था,
जो तुम्हें मुझसे दूर ले चला था।
मैं तुम्हें सब बताना चाहती थी,
पर शायद मैं इस काबिल नहीं थी,
आख़िर इसलिए मैं इन जज़्बातों को पन्नों में क़ैद कर रही थी।
या ख़ुदा मैं तेरे रहम को तरस रही थी।।

Categories
कविता

क्यूँ जाते हैं हम मैखाने

यूँ हीं कोई नहीं पीता है शराब

अगर ज़िन्दगी का स्वाद हो शराब से ख़राब
ऐसे मनहूस वक़्त में शराब होता है जान

जब ज़िन्दगी में हो तड़प बेहिसाब
ये सराब होता है तन्हाई का साथ

हो जाए ज़िन्दगी जब इस क़दर बरबाद
ख़ुदा क़सम ये शराब होता है इकलौता प्यार

जब घुटता है दम ज़ीने में
तब असली मज़ा है शराब पीने में

जब पाते हैं ख़ुद को तन्हा बार-बार
ये शराब लाता है ज़िन्दगी में बहार

कब तक कोई ग़म में जियेगा
आख़िर में वो शराब ही पियेगा

बहुत सुने हमने उल्फ़त के अफ़साने
बहुत सुने हमने तन्हाई के गाने
चलते हैं अब सराबखाने
ज़िन्दगी के ग़म भुलाने
इस तन्हापन को मिटाने
दुनियां को ये समझाने
क्यूं जाते हैं हम हर रोज़ मैख़ाने।।

Categories
कविता

तन्हापन

जो नीर बहे थे तन्हापन में
एक ज्वाला थी मेरे तन मन में
बेबाक मोहब्बत सरे आम किया था
फिर क्यूँ तुमने हमें नीलाम किया था
जो कभी अज़नबी थे वो भी तुम्हारे क़रीब हो गए
भला हम क्यों इतने बदनसीब हो गए
प्यार की भी अब इंतेहा हो गयी
दूरियाँ कुछ यूँ हमारे दरमियाँ हो गयी
की हर रोज़ तुम्हारे नाम इक पैग़ाम लिखते थे
सोच कर ये की तुम खफ़ा न हो जाओ, उसे बंद पन्नों में ही मसरूफ़ रखते थे
ऐसी नौबत आ गयी कि तुम अब छुपकर मुस्कुराने लगे
हर छोटी चीज़ भी हमसे छुपाने लगे
बेवफ़ा तो हम हरगिज़ न थे, फिर भी तुम हमसे इतनी दूरियाँ बनाने लगे।।

Categories
कविता

ज्ज्बातें….

मेरे एहसास में तुम हो,
मेरे हर सांस में तुम हो,
मेरे दिल की जज्बात में तुम हो,
मेरे जुबां से निकली हर बात में तुम हो।

मुझे था जिसका इंतजार वो मेरे पास आया,
मुझे मिल गया तेरा साया,
जब तू मेरे पास आई,
मेरे दिल से ये आवाज आई,
यही है तेरी परछाई,
जिसके लिए बैठी थी तू अब तक आस लगाई।

अब तक था यह सब सपना,
पर अब यह सपना हो गया अपना।
जब मैने उसे अपने दिल की बात सुनाई,
तब उसकी तरफ से हाँ की आवाज आई।
अब आखिरी ख्वाहिश है तुमसे यही,
न करना मुझसे कभी बेवफ़ाई,
क्योंकि यही डर मुझे हमेशा सताई।

Categories
कविता

Ohh, My love…

Hey, I just fed up from here,
I wanna only your care,
It’s now I’m missing you very badly,
Feeling very lonely lonely,
Wanna hug you very tightly,
All the time you hunted in my mind,
Happy moments are hard to find.
Thoughts of you making me crazy,
Why the time being so lazy.

Those nights and kisses,
Now became my wishes….
Distance of us hurts me panicly
This princess waiting for you eagerly…
Ohh, my Prince….
I love you catastrophically….

Categories
कविता

इश्क़

इस क़दर हम तुम्हारे ग़ुलाम हो गए,
हमारे चर्चे भी सरे आम हो गए।
पलकों के साये में तुम्हें ऐसे छुपाया,
एक झलक के लिए क़त्ल-ए-आम हो गए।
हुआ हमपे इश्क़ का ऐसा असर,
न अपनी क़दर, न किसी की ख़बर।
ख़्वाबों में तुम, निग़ाहों में तुम,
सिर्फ़ तुम दिखो, मुझे हर पहर।
सुन के जानेमन मुझे चैन आ गया,
हुस्न की तलब भी अब तमाम हो गयी।
वो ख़ूबसूरत शमां, वो हसीन आलम,
जो मिले तुम, तो जस्न-ए-शाम हो गयी।

Categories
कविता

दर्द-ए-दिल

हर सितम भूलकर तुम्हारे उल्फ़त के ख़्वाब सजाती थी।
हंसती थी मुस्कुराती थी, दरअसल दिल के जख़्म छुपाती थी।
छुप-छुप कर रोती थी, और तुम्हें हंस कर दिखाती थी।
मोहब्बत का परवान तो देखो, इतने सितम के बाद भी मुस्तफ़ा कह कर बुलाती थी।
उल्फ़त ने मुझे ऐसे मोड़ पे ला खड़ा किया था।
ऐसा लग रहा था मैंने ख़ुद से ही ख़ुद को अगुवा किआ था।
खुशियों के मंज़र लगने से पहले ही क़यामत ने मुझे इत्तला किआ था।
जिस हमराही के साथ मैंने ज़न्नत की राह तक़ी थी, उसने ही मुझे ग़ुमराह किआ था।

_श्रुति सोना

Categories
कविता

मेरी किस्मत…

जिसके साथ होने से मैं सो नहीं पाती,
उसके साथ होने से तुम्हें सूकून की नींद आती।

जिसके जाने से मुझे चैन आता,
उसके जाने से तुम बेचैन हो जाती।

तुम्हारे दो लब्ज के लिए हम तड़प जाते,
और उसके दो लब्ज से तुम्हें जान आती।

किस्मत भी अजीब है,
मुझे ऐसे लोगों से मिलाती,
जिसके सांस से मेरी जान आती,
जिसके लब्ज से मेरी जुबान आती,
जिसके जिस्म से मेरी पहचान आती….
पर काश की ऐ-खुदा ..
ये बात वो समझ पाती,
क्यों इन बातों से वो अनजान रह जाती…
क्यों नहीं वो मेरे जज्बात समझ पाती।

काश की वो मेरी हो जाती…
काश की वो मेरी हो जाती!!

Categories
कविता

Gift of God…

Mother is gift of God,
So, we have to treat her as lord.
She is our first teacher,
So, we have to always respect her.
She is always worried for us,
So, we have to be always conscious.
She is our power,
So, we have to keep her in mind every hour.
She always understand our feeling,
So, we have to care of her dreaming.
I promise I’ll make her pleasing,
Because she is my everything…

Categories
कविता

यादें……

उन बीती यादों की कसक बार बार आती है,
 वो मीठी यादें हमें बहुत तडपाती है ,

काश कोई चुरा लाता उन लम्हों को 

और भर जाता दिल की जख्मो को 

इस जख्म के दर्द हमसे सहे नही जाते 

लहू बन के आंसू बहे चले जाते 

कोई नही जो इन जख्मो पर मरहम लगाते

सब इन जख्मो पर और नमक ही छिरक जाते ..
काश की वो लम्हे फिर से लौट आते ….

Categories
कविता

बनकर चाँद तुम आ जाना

एक अरसो बाद ज़हन में मेरे, 
उमर परा है प्यार बहुतेरे,
मेरे मन की प्यास बुझा जाना,
मेरी हर तलब मिटा जाना,
कुछ मीठी याद बना जाना, 
मुझे जन्नत भी दिखला जाना,
है चाहत प्यार जताने की,
ताउम्र ज़िंदगी बिताने की,
तुम्हारे गुलसन को महकाने की,
अल्हर बन तुममें समाने की,
मेरे हर अरमान सज़ा जाना,
रहनुमा बन राह दिखा जाना,
मेरी हर उलझन सुलझा जाना,
बन कर राजकुमार तुम आ जाना,
मेरा प्रेम, साँस, एहसास, हो तुम,
चाँदनी का रात हो तुम,
तुम्हें भूलूँ भी तो कैसे,
मेरी जात, बात, जज़्बात हो तुम,
वो यादें लौटा जाना,
फिर हसीन रात बना जाना,
फिर से प्यार बरसा जाना,
सारी कसर मिटा जाना,
बनकर चाँद तुम आ जाना – २ ।

Categories
कविता

मेरे हमसफ़र मेरे हमकदम …..

मेरे हमसफ़र मेरे हमकदम ,
तुम्ही मेरी जिंदगी हो सनम …किस्मत की लकीरों में ,
आँखों से बहती नीरो में ,
बस गये हो तुम ऐ मेरे हमदम
बन के मुसाफिर मेरी राहों में आना,
ता उम्र तुम्हारा साथ निभाना ,
बस इतनी ख्वाहिस है तुमसे सनम,
ऐ खुदा कर मुझपे रहम ,
कर दे तू बस इतना करम,
की सिर्फ तुम मिलो मुझे हर जनम, 
कैसे कहूँ तुमसे दिल की दास्ताँ,
तुमसे मिला मेरे जज्बातों को रास्ता ,
और इस तरह हुआ मेरा तुमसे वास्ता,
मै और तुम हो गये हम,
मानो एक दूजे के लिए बने हो हम,
रहना पूरी ज़िदगी मेरे पास ,
देना हर वक़्त मेरा साथ ,
……….तुम्हे मेरी कसम ………..
..तुम्हे मेरी कसम …………….
……..मेरे हमसफ़र मेरे हमकदम ….

Categories
कविता

बेबसी

कहकशें के रस्ते में अकेली भटक रही थी

बेबस और लाचार मैं बहुत तड़प रही थी

वक्त का सिलसिला चलता जा रहा था

कोई रहनुमा न नजर आ रहा था

मैं अकेली तन्हापन में

बातें करती मन ही मन में

ऐ ख़ुदा एक मौका दे दे

कोई फ़रिश्ता तोहफ़ा दे दे

किसको बताऊँ अपने ग़म का सबब मैं

सहती रही हर ज़ुल्म-ओ-सितम मैं

तलब थी उसके रूह में बस जाने की

बेबाक़ उसके ज़िस्म को छू जाने की

न मिटी प्यास न मिटा तलब

न मिली मोहब्बत न मिला ज़िस्म

अनजान परेशान मैं भटक रही थी

क़भी सहम रही थी क़भी तड़प रही थी

न जहन्नुम में जगह थी न ज़न्नत मिल रही थी

किसी मझधार में मेरी कश्ती डूब रही

ऐ ख़ुदा इक रहम बख़्स दे

इस डूबती कश्ती को कोई किनारा दे दे

मुझ बेबस को कोई सहारा दे दे।।

Categories
कविता

A precious relationship FRIENDSHIP…

All have to care their Friendship,
Because it is a precious relationship.
It is easy to make friends,
But to maintain it, is hard trends.
Nothing is fair than Friendship,
Because it is a precious relationship.

The person who have no friends,
His precious life, he never can spend.
Everything is tasteless without Friendship,
Because it is a precious relationship.

Nobody can replace the friend,
Because neither parents nor the world are trained.
At last give importance to Friendship, ko
Because it is a precious relationship…….

Categories
कविता

Earthquake; A huge disaster

Earthquake; a huge attack,
Due to which buildings may crack.
Earthquake; a natural disaster,
Which leads destruction very faster.
25th April, 2015,
Created a very panic seen.
In India, our native Bihar,
Greatly felt this nature’s war.
Nepal was under huge destruction,
1005 people left the world and their nation.
57 people in India found to be dead,
Many more were on hospital’s bed,
We all were afraid from that Saturday,
We’d only solution to prey.
Oh’God please don’t do this,
We’ll never disturb you, I promise.
I wish it’ll never come again,
Because it gives us only pain.
2015; a horrible year,
Everywhere only fear and fear.
17 attacks of only 2 minutes,
Instantly signal of life get cuts.
All the network fail,
No massage, no mail.
Every persons were worried,
And seems to be in hurry.
Why this natural calamity,
I know, all due to human’s activity.
The year 2015, I couldn’t forget really,
Because after 81 years this attack came catastrophically…