Blogs

Top 10 Reasons to Choose Magento as Your eCommerce Platform

What is Magento? Magento is an open-source e-commerce platform with built-in PHP to help programmers create an e-commerce website. It was released on March 31, 2008, and was developed by Zend Framework by Varien. So far, there are hundreds of thousands of companies using this open source to start their online stores, including large stores such…

Continue Reading

10 Foolproof Ways to Generate Leads Fast

Struggling to generate enough leads? Leads are crucial for your business to succeed, but there’s no single trick to boom your business with leads. If you want to reduce your customer acquisition cost and looking for certain ways to generate leads, then you are at the right place. Here, you’ll learn 10 foolproof ways to…

Continue Reading

चलते चले

man walking on forest

पत्थर की सी राहों में,यूँ ठोकर खाते चलते चले। मिले कई मानुष अनजाने में,कुछ कठोर दिल तो कुछ बहुत भले। सब यादें समेट मुट्ठी में,सबको गले लगाते चलते चले। कभी धूप, कभी छाँव, हर मौसम में,हम हंसते-मुस्कुराते चलते चले। कल्पनाओं से भरी दुनिया में,कुछ ख़्वाब सजाते चलते चले। कुछ कर जाने की ख्वाहिश में,डर को…

Continue Reading

एक ओर सत्ताधारी , दूसरी ओर बेबसी-लाचारी

हाथ बांध ऊपर बैठा देखो सत्ताधारी,व्याकुल हो तड़प रही है नीचे जनता सारी,आँख बंद कर देख रहा सब वह अन्यायी अविचारी,मज़दूरों के पाँव छिल गये, आ गयी दीनता भारी,दावानल चरम पर है,मिट्टी तक खाने को विवश हो गये हैं लाचारी,कैसा है निष्ठुर,वर्दी पहने बेबस को कुचल रहा अधिकारी। माँ की ममता टूट चुकी है,बच्चों का…

Continue Reading

है तमन्ना यही

है तमन्ना यही,तुम देखो मुझे हर ख़्वाब में।है तमन्ना यही,तुम्हें लिखूँ अपनी ज़िंदगी की किताब में। है तमन्ना यही,तुम चलो मेरे साथ मेरी साँसों की तरह।है तमन्ना यही,तुम बहो मेरे साथ, मेरी लहू की तरह। है तमन्ना यही,तुम मेरी हर शायरी का अल्फ़ाज़ बनो।है तमन्ना यही,जिसे मैं पढ़ती रहूँ, तुम वो किताब बनो। है तमन्ना…

Continue Reading